
खबर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा: स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी का इरादा सही नहीं था। अगर समय रहते उसे नहीं पकड़ा जाता तो वह बच्ची के साथ गलत हरकत कर सकता था। साथ ही उसके बच्ची को तस्कर गिरोह के सौंपने को भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को तीन साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर पार्क में ले जाने का प्रयास कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान संजय (30) निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में गांव साकीपुर में किराये के घर में रहता है। आरोपी पेंट का काम करता है।

+ There are no comments
Add yours