ख़बर रफ़्तार, भोपाल: मध्यप्रदेश के बिजली संविदा कर्मी कल रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कर्मियों में नियमितीकरण के प्रस्ताव पर सुनवाई नहीं होने पर आक्रोश है।
3 महीने पहले नियमितीकरण का प्रस्ताव दिया था। प्रदेश के 55 जिले के कलेक्टर एवं मंत्री सांसद विधायकों को ज्ञापन दे चुके हैं। मंत्री, विधायक एवं सांसद ने मुख्यमंत्री को नियमितीकरण के लिए अनुशंसा पत्र भी लिखे है। 5 हजार संविदा कर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
5 हजार संविदा को नियमित करने की मांग की
नियमित भर्ती होने से पहले बगैर परीक्षा सीधा बिजली संविदा कर्मी को नियमित करने की मांग की है। बरसों से कार्यरत संविदा कर्मी परीक्षा और साक्षात्कार देकर विभाग में आए। संविदा कर्मी 10 से 15 बरसों से विभाग में काम कर रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा नए स्वीकृत नियमित पद 49263 पर, 5 हजार संविदा को नियमित करने की मांग की। जानकारी लोकेंद्र श्रीवास्तव- प्रदेश मीडिया प्रभारी (यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाई एवं इंजीनियर संगठन ने दी।

+ There are no comments
Add yours