ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मधु विहार थाने में तैनात हैदराबाद निवासी सब इंस्पेक्टर ने बीती रात अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया के. गणेश ने अपने ही पिस्टल से ही खुद को गोली मार ली। मोबाइल क्राइम टीम और फॉरेंसिंक टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात उनके परिजन ने पुलिस को बताया कि एसआई गणेश अपना फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। पुलिस जब उनके फ्लैट पर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था। बालकनी की खिड़की से जब पुलिसकर्मियों ने झांका तो वह जमीन पर गिरे हुए थे और पास में उनकी पिस्टल पड़ी हुई थी। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours