
ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद भारी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार रात को भारी सुरक्षा के बीच पृथ्वीराज मार्ग स्थित ईडी कार्यालय लाया गया। यहां पर दोपहर से ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए थे। यही कारण है कि किसी को भी भनक नहीं लगी कि केजरीवाल को पुलिस मस्जिद रोड से ईडी कार्यालय ले गई।
ईडी ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस और अर्ध सैनिक बल को तैनात कर दिया गया। इसके अलावा ईडी कार्यालय आने वाले चारों मार्ग को पुलिस और अर्ध सैनिक बल ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया। इस दौरान पुलिस के अलावा किसी भी व्यक्ति या वाहन को ईडी कार्यालय की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई।
गिरफ्तारी सुनिश्चित होते ही आला अधिकारी पहुंचे
जैसे ही आपकी नेताओं ने मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया तो ईडी कार्यालय के आसपास पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। इसके अलावा यहां पर अर्ध सैनिक बल की अतिरिक्त टुकड़ी को बुलाया गया। पुलिस ने सिर्फ मीडिया को पृथ्वीराज मार्ग रोड पर आने की अनुमति दी।
ईडी ऑफिस में ही डॉक्टरों ने की मेडिकल जांच
केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके घर से निकलते ही ईडी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने ईडी ऑफिस से 20 मीटर दूरी पहले ही बैरिकेड कर दिए। यहां पर पुलिस ने घेरा बनाकर सभी को रोक दिया। इसके बाद एक अस्पताल की मेडिकल टीम केजरीवाल की मेडिकल जांच करने पहुंची।
किसी भी समर्थक को पृथ्वीराज मार्ग तक नहीं आने दिया
ईडी ने किसी हंगामे व विरोध की आशंका के चलते केजरीवाल को मस्जिद मोड रोड से ईडी कार्यालय में पेश किया। इस दौरान किसी भी आम आदमी पार्टी के समर्थक को पृथ्वीराज मार्ग तक नहीं आने दिया गया।
वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया था। सूत्रों की माने तो दोपहर एक बजे से पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया था।
+ There are no comments
Add yours