Delhi Blast: ब्लास्ट से कुछ सेकंड पहले की तस्वीरें आईं सामने, कार चला रहा था नकाबपोश संदिग्ध

ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके से ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में कार दिखाई दे रही है। इस कार में संदिग्ध चालक काला मास्क पहने था।

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की रात एक कार में धमाका हुआ। धमाके में दस लोगों की मौत हो गई। धमाके से ठीक पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार दिखाई दे रही है। 

यह कार भीड़ वाले ट्रैफिक से गुजरते हुए दिखाई दे रही है। कार में काला मास्क पहले ड्राइविंग सीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार आतंकी मोहम्मद उमर है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सफेद रंग की कार उस इलाके से गुजर रही थी, जहां सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी। यातायात के बीच कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, कार चला रहे शख्स ने अपना चेहरा मास्क से ढका था। फुटेज में कार पार्किंग में प्रवेश करते दिख रही है। जिसमें संदिग्ध हमलावर का हाथ खिड़की पर है। जांच एजेंसियां कार और मास्क पहने हुए ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हैं।
Delhi Blast News CCTV footage of Delhi blast just before it surfaced suspect was wearing a black mask
चलती कार में लाल बत्ती पर धमाका
देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। धमाके से कई गाड़ियों में आग लग गई। 
प्रारंभिक जांच में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जाकर गिरे। आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनी गई। इस बीच, अमेरिका ने धमाके की जांच में मदद की पेशकश की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर आई-20 गाड़ी में धमाका हुआ। पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया, धमाका धीमी गति से चल रही कार में शाम करीब 6:52 बजे हुआ। शुरुआती जांच के अनुसार, कार में तीन लोग सवार भी थे।
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, दिल्ली पुलिस, खुफिया ब्यूरो की टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दमकल की दस गाड़ियों ने शाम 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा व एक ऑटोरिक्शा जलकर राख हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से साझा वीडियो में विस्फोट की भयावहता दिखाई दे रही है। इसमें एक शव वाहन पर पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कई शवों के अंग बिखरे हुए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि 800 मीटर दूर उनकी पूरी इमारत हिल गई थी।

गहनता से जांच… तह तक जाएंगे : शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। शाह ने कहा, शीर्ष एजेंसियां पूरी गहनता से जांच कर रही हैं और तह तक जाएंगी। गृह मंत्री शाह ने कहा, सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है। जब उनसे पूछा गया, क्या यह आतंकी हमला है, तो उन्होंने कहा-फॉरेंसिक विशेषज्ञों और एनएसजी ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जब तक इन नमूनों की जांच नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। जब तक एजेंसियां सारे सुबूतों का विश्लेषण नहीं कर लेतीं, हम किसी एंगल को खारिज नहीं कर रहे।

शाह इससे पहले, एलएनजेपी अस्पताल भी गए और घायलों का हाल-चाल लिया। उन्होंने अस्पताल में ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा, अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

गृह मंत्री शाह ने बताया, दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और एफएसएल की टीमों ने जांच शुरू कर दी है और धमाके के सभी तथ्यों का जल्द ही खुलासा होगा। घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours