देहरादून: बेटे ने मां की हत्या कर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, जिसने जन्म दिया उसे दे दी मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:   प्रेमनगर में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी। चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में थीं। हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली है।

शुक्रवार देर रात बेटे अजय से चंद्रा देवी की बहस हुई थी। बहस के बीच बेटे अजय ने मां की गला दबाकर कर दी हत्या। इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है। बेटे को विश्वास नहीं हुआ। उसने पिता को बताया। पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफतार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि अजय को अल्सर की बीमारी थी। उसने इंटरनेट पर देखा की अल्सर स्लो पॉयजन से होता है। रात को उसने मां से बहस शुरू कर दी और फिर हत्या कर डाली।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: आत्महत्या से पहले 25 बार किया महिला मित्र को फोन, ट्रेन से कटकर दी जान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours