
ख़बर रफ़्तार, देहरादून: दिवाली पर रात भर दमकल की गाड़ियां दौड़ती रहीं। दमकल विभाग को मेहूंवाला और निरंजनपुर मंडी की भीषण आग से जूझना पड़ा।

देहरादून शहर में बीते सोमवार की देर शाम से लेकर मंगलवार तड़के तक, महज साढ़े छह घंटे के भीतर आग लगने की 12 घटनाएं सामने आईं। सबसे भयंकर आग मेहूंवाला में प्लास्टिक के गोदाम और निरंजनपुर मंडी की छत पर लगी थी। राहत की बात यह रही कि जन जागरूकता और फायर स्टेशन की तत्परता से जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार आग की घटनाओं में कमी आई है। इस बार भी आग लगने की बड़ी वजह पटाखे, खासकर स्काई शॉट, रॉकेट आदि बने।
(1) 19:32 दुकान धर्मावाला में आग
(2) 20:25 निरंजनपुर बिल्डिंग दुकान की छत रखे सामान में आग
(3) 20:40 कबाड़ की आग हरभज मेंहूवाला
(4) 21:04 कबाड़ की दुकान में आग
(5) 21:50 घर की आग सरस्वती बिहार नियर माता मंदिर
(6) 22:12 खाली प्लाट कबाड़ चंद्रबनी
(7) 23:10 कार में आग GMS रोड़
(8) 23:25 राजीव नगर घर में इलेक्ट्रिक फायर
(9) 00:35 पोली हाउस में आग नेहरू ग्राम
(10) पेड़ में आग ओल्ड राजपुर रोड
(11) 01:32 पोल में बिजली की आग
(12) 01:42 कार की आग सरस्वती

+ There are no comments
Add yours