ख़बर रफ़्तार, देहरादून: रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर में थानो रोड पर शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की 10 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देख बदमाश थानो रोड की तरफ भाग गया और पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की क्रॉस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भोगपुर थानो रोड पर पुलिस को आरोपी बाइक चालक दिख गया। अपना पीछा होता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वह बाइक से उतरकर जंगल में सड़क किनारे पेड़ की आड़ से पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी। आरोपी को घायल होने पर जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया। एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम मुस्तकीद है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours