देहरादून: हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप पर खड़ा डंपर चोरी, पुलिस ने हरियाणा में डाला डेरा, खुलासे के लिए टीम गठित

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून:  पेट्रोल पंप पर खड़ा डंपर गत सोमवार को चोरी हो गया। पुलिस ने डंपर स्वामी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खुलासे के लिए थाना प्रभारी सहसपुर गिरीश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस टीम डंपर की तलाश में हरियाणा में डेरा डाले हुए है।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर ग्रांट एटनबाग हरबर्टपुर निवासी राकेश जैन का बैरागीवाला में हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप है। गत सोमवार की रात उनका डंपर पेट्रोल पंप पर ही खड़ा था। वहां तीन कर्मचारियों की ड्यूटी थी। सुबह करीब 4:00 और 4:30 बजे के बीच डंपर चोरी हो गया। इस दौरान कर्मचारी सोए हुए थे। घना कोहरा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की स्थिति ठीक नहीं थी। इस कारण चोरी की वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि अब तक हुई जांच में चोरी के पीछे हरियाणा के किसी गिरोह के हाथ होने की बात प्रकाश में आई है। हरियाणा में जगह-जगह पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…रेंजर हरीश पांडे के 15 दिन से लापता होने के बाद पुलिस ने नहीं उठाए ठोस कदम, मेरे पिता को मिली ईमानदारी की सजा

बता दें कि इससे पहले एक दिसंबर को भी धर्मावाला क्षेत्र से डंपर चोरी हो गया था। हालांकि पुलिस ने छह घंटे के भीतर खुलास करते हुए ट्रक को हरियाणा के मुरथल टोल प्लाजा से बरामद कर लिया था। चोरी के आरोपी में अकरम खान निवासी ग्राम नरियला, झिरका जिला नूह, हरियाणा को गिरफ्तार किया था।

मामले में एक आरोपी वसीम निवासी ग्राम मोलिया थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर राजस्थान फरार चल रहा है। उधर, फतेहपुर से चोरी हुई ट्रक का भी अभी तक पता नहीं चल सका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours