ख़बर रफ़्तार, अगरतलाः त्रिपुरा में बाढ़ के कारण पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी सी जोशी के नेतृत्व में एक अंतर-मंत्रालयी टीम बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बुधवार को राज्य पहुंचेगी।
राजस्व विभाग के सचिव बिरजेश पांडे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 72,000 लोग अभी भी 492 राहत शिविरों में रह रहे हैं क्योंकि बाढ़ में उनके घर बह गए हैं। उन्होंने कहा, “19 से 23 अगस्त तक आई बाढ़ में कुल 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हैं।” मुख्यमंत्री साहा ने बाद में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
+ There are no comments
Add yours