
ख़बर रफ़्तार, टेढ़ीमोड़: कोखराज के कसिया पश्चिम में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक गई। विवाहिता का शव लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विनोद कुमार साहू दूध और पनीर का व्यापार करते हैं। सोमवार को घर में वह उनकी पत्नी शोभा देवी, बेटा आनंद कुमार 12 साल, अमन आठ साल व एक तीन माह की बेटी थी। शाम को विनोद पनीर बना रहे थे, जबकि दोनों बेटे पढ़ाई कर रहे थे।
मां के शव को लटकता देख बेटे की निकली चीख
पत्नी घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में दुधमुंही बेटी के साथ थी। बेटा आनंद रात आठ बजे मां को बुलाने के लिए ऊपरी मंजिल के कमरे में गया, तो कमरे के अंदर चुल्ले में बंधी रस्सी के फंदे से मां को लटकता देख उसकी चीख निकल गई। बेटे को रोता देख पिता भी ऊपर भागे। वहां का नजारा देख वह भी दंग रह गए।
घटना की जानकारी पुलिस की दी गई। पुलिस ने फंदे से लटकते शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल में जुट गई।
+ There are no comments
Add yours