7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

हरिद्वार में मिला यूपी के टैक्सी ड्राइवर का शव, गोली मारकर की गई हत्या

ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक का शव मिल मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक की पहचान चंद्रपाल पुत्र रामनरेश ग्राम भदेवरा थाना हरियावा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. देखने में प्रतीत होता है कि चंद्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेमपुर थिथोला गांव स्थित जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना आसपास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया. वहीं मृतक की पहचान चंद्रपाल पुत्र रामनरेश ग्राम भदेवरा थाना हरियावा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी है. जिसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि युवक की हत्या किन कारणों से हुई है. हालांकि, देखने में प्रतीत हो रहा है कि मृतक चंद्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि चंद्रपाल टेक्सी चलाता था और उनकी टैक्सी स्विफ्ट डिजायर कार कुछ यात्री मेरठ से हरिद्वार के लिए बुकिंग पर लाए थे. चंद्रपाल की टैक्सी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि टैक्सी चालक की हत्या की गई है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही टैक्सी को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here