रुद्रपुर : नगर के व्यस्ततम इलाके रमपुरा में आज सोनिया होटल के पास नाले में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों का हुजूम नाले के इर्द-गिर्द जमा हो गया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिनाख्त कराई तो पता लगा कि मृतक छोटेलाल नशे का आदी था और पिछले कई दिनों से नाले के इर्द-गिर्द घूम रहा था। उसका भाई भी मौके पर पहुंच गया।
उसने बताया कि नशे का आदी होने के कारण छोटेलाल घर पर आकर मारपीट गाली-गलौज और तोड़फोड़ करता था इसको लेकर परिवार वाले उसे नाराज थे। उन्होंने कहा कि नशे में पानी में गिरने से ही उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours