इंतजार के दिन खत्म, शुरू होने वाले हैं यूपी पुलिस 52 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  इंतजार के दिन खत्म होने वाले हैं। यूपी में जल्द ही 52 हजार से अधिक पदों पर कॉन्स्टेबल पदों (UP Police Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। लंबे समय से भर्ती की आस देख रहे उम्मीदवारों को अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) दिसंबर के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर दे।

यह उम्मीद मीडिया रिपोर्ट में जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बोर्ड ने इस वैकेंसी के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। इसके बाद संभव है कि बोर्ड इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने जनवरी के पहले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दें। हालांकि, अभी तक UPPRPB की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है केि वे uppbpb.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

यह भी पढ़ें:रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर रिलीज, हू-ब-हू बिग बी की तरह आए नजर

UP Police Recruitment 2023: 62 हजार से अधिक पदों पर होनी हैं भर्ती 

बता दें कि सिपाही भर्ती के साथ-साथ जेल वार्डर के 2833, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस तरह कुल 62 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इन सभी पदों के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है। वहीं, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रखें, जिससे सूचना जारी होते ही आवेदन कर सकें और उन्हें परेशानी न झेलना पड़े।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours