
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड के इनफॉर्म बल्लेबाज डेरियल मिचेल बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं। कीवी बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला शतक जड़ दिया है। मिचेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते रचिन रविंद्र के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी भी निभाई।
डेरियल मिचेल का यादगार शतक
डेरियल मिशेल जब क्रीज पर उतरी थी तो न्यूजीलैंड की टीम 19 के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। मिशेल ने इसके बाद मार्च कैप्चर और रचिन के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। मिशेल शानदार लय में नजर आईं और उन्होंने फ्रैंक को अपने स्वामित्व में ले लिया। बैटर ने रचिन पर भी दबाव नहीं डाला और भारतीय ब्रांड की यादगार खबर ली। मिशेल का यह वर्ल्ड कप में पहला और प्रतिष्ठित रेसिस्टेंस का 5वां शतक भी है।
रचिन रविंद्र ने भी खेली शानदार पारी
डेरियल मिशेल के साथ रचिन रेडियर ने भी जोरदार धमाल मचा दिया। रचिन ने 87 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस इनिंग के दौरान बैटर ने 6 लड़कियां और एक छक्का जमाया। रचिन ने 11वें ओवर में मिले लाइफदान का भरपूर फायदा उठाया और वर्ल्ड कप 2023 में एक और यादगार फिल्म बनाई। रचिन को 75 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने जिंदा की राह दिखाई।
खराब रही न्यूजीलैंड की शुरुआत
हालांकि, टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवोन कॉनवे को मोहम्मद सिराज ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर विल यंग को क्लीन बोल्ड करते हुए चलता किया।
+ There are no comments
Add yours