खबर रफ़्तार: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अचानक 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की। जिसके बाद आज मंगलवार से बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तराखंड में भी लोग दो हजार रुपये के नोट जमा कराने बैंक पहुंचे। हालांकि पहले दिन भीड़ नहीं दिखाई दी।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस बार नोट बदलने के लिए अधिक टाइम मिलने के कारण लोगों में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई दे रही है। यही कारण है कि पहले दिन कुछ ही ग्राहक नोट बदलने बैंक पहुंचे।
एक बार में 20 हजार रुपये ही बदलवा सकेंगे लोग
लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये मूल्य के नोट बदलवाए जाए सकेंगे। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होकर 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी।
+ There are no comments
Add yours