
खबर रफ़्तार,देहरादून : हंस फाउंडेशन की ओर से विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर दून बलूनी क्रिकेट एकेडमी मैदान में 3 राज्यों की टी20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 2 एवं 3 दिसंबर को कराया गया, जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ,दिल्ली राज्य की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उत्तराखंड ने दिल्ली को करारी शिकस्त दी।
दिल्ली की टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। उन्होंने कुल 20 ओवर में 101 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही 102 रन बनाए और मैच जीत लिया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर हंस फाउंडेशन द्वारा माता मंगला का आशीर्वाद लिया गया।
+ There are no comments
Add yours