ऋषिकेश में रातों-रात लक्ष्मण झूला की सीमा से बाहर फेंक दिए गोवंशी, स्थानीय ग्रामीणों में रोष

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, ऋषिकेश: जी-20 के तहत स्वर्गाश्रम क्षेत्र में रात दिन काम चल रहा है। सड़क पर घूमने वाले निराश्रित गोवंश की समस्या भी सामने खड़ी है। प्रशासन की ओर से इस तरह के मवेशियों को पंजीकृत गौशालाओं में शिफ्ट किए जाने की बात कही गई थी। रात के अंधेरे में करीब 20 गोवंश यहां से उठा दिए गए और उन्हें लक्ष्मण झूला क्षेत्र की सीमा से बाहर नीलकंठ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे फेंक दिया गया।

ग्रामीणों को जानकारी हुई तो इसका वीडियो बना दिया गया। सरकारी वाहन इस वीडियो में देखा जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुस्सा जताया है और मुख्य आयोजन वाले दिन 24 मई को सभी गोवंशी आयोजन स्थल के समीप छोड़ने की चेतावनी दी है। इस घटना से प्रशासन के हाथ में फुले हैं।

स्वर्गाश्रम और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सड़क पर घूमने वाली गोवंशी की समस्या किसी से छिपी नहीं है। जी 20 के आयोजन को देखते हुए इस समस्या से निजात पाने की कोशिश प्रशासन की ओर से की गई। बीते शनिवार की मध्यरात्रि क्षेत्र से कई गोवंशी उठाकर लक्ष्मण झूला की सीमा से बाहर नीलकंठ मार्ग पर रत्तापानी, ढोंषन और आसपास क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया।

श्रीराम गोसेवा समिति के सदस्य, बीडीसी यम्केश्वर सुदेश भट्ट ने बताया कि इन मवेशियों को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया है। जिससे कई गोवंश की हालत ठीक नहीं है। एक गाय के कान में सरकारी टैग लगा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि यह गाय वानप्रस्थ आश्रम के समीप स्थित सार्वजनिक गौशाला की है।

गौशाला संचालक रविवार की अलसुबह मौके पर पहुंचे और अपने मवेशी को ले गए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि नगर पंचायत के कुछ लोग रात दो बजे गौशाला में आए थे और यहां के गोवंश को हरिद्वार स्थित एक धार्मिक संस्था की गौशाला में छोड़ने की बात कह कर ले गए थे। लेकिन उनके मवेशी को इस तरह से लावारिस फेंक दिया गया।

इंटरनेट मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी के साथ प्रसारित हो रहे हैं। कई लोग ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इन गोवंश का संरक्षण नहीं हुआ तो 24 मई को परमार्थ निकेतन घाट पर होने वाली आरती के रोज इन सभी निराश्रित गोवंश को यहां छोड़ दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया कि जिला और तहसील प्रशासन से इस मामले में बात की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours