जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव: मतदान शुरू, शाम को होगी मतगणना

खबर रफ़्तार, देहरादून: जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रक्रिया तीन बजे तक चलेगी।

जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज शाम को ही मतगणना भी होगी।  प्रदेश की 12 जिला पंचायतों को बृहस्पतिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और 89 ब्लॉक को ब्लॉक प्रमुख मिल जाएंगे। इनमें से छह जिलों में जिपं अध्यक्ष का चुनाव होना है। एक में हाईकोर्ट की रोक के चलते घोषित नहीं होगा। बाकी पांच में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

चमोली में सबसे पहले देवर खडोरा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश सिंह पंवार और कोठा वार्ड गैरसैण के सदस्य सुरेश कुमार अपना वोट डालने पहुंचे। राज्य निर्वाचन आयोग ने आज बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मतदान तीन बजे तक होगा। मतदान एकल संक्रमणीय प्रणाली के तहत होगा, जिसमें सभी प्रत्याशियों के लिए प्राथमिकता पर वोट किया जाता है। शीर्ष प्राथमिकता वाले प्रत्याशी को विजेता घोषित किया जाएगा।
टिहरी में इशिता सजवाण, ऊधमसिंह नगर में अजय मौर्य, चंपावत में आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद और उत्तरकाशी में रमेश चौहान के सामने कोई प्रत्याशी न होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। हालांकि ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष का नतीजा हाईकोर्ट की रोक के चलते घोषित नहीं होगा। बचे हुए छह जिलों देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आज मतदान जारी है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी। आज ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours