धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़: आरोपियों के 21 बैंक खाते, विदेशी फंडिंग की आशंका

खबर रफ़्तार, बरेली : बरेली में पकड़े गए धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। पुलिस जांच में आरोपियों की कई राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली। 21 बैंक खाते भी मिले हैं, जिनमें लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस विदेशी फंडिंग की आशंका पर भी जांच कर रही है।

छांगुर गिरोह की तर्ज पर बरेली में काम कर रहे अब्दुल मजीद के गिरोह को पाकिस्तान समेत अन्य देशों से फंडिंग की आशंका में पुलिस व एजेंसियां अलर्ट पर हैं, लेकिन भविष्य में जांच से स्थिति और स्पष्ट होने की बात अधिकारी कह रहे हैं। मजीद के तीन और पत्नी के दो खातों में 13 लाख रुपये से ज्यादा का लेनदेन है। पकड़े गए चारों आरोपियों के कुल 21 बैंक खाते मिले हैं।

भुता क्षेत्र में पकड़े गए अब्दुल मजीद के गिरोह का यूं तो बलरामपुर में धर्म परिवर्तन गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा से कोई सीधा मतलब नहीं निकला है, हालांकि अधिकारी भविष्य की जांच में कनेक्शन निकलने की आशंका से इन्कार भी नहीं कर रहे हैं। शहर में कट्टरवादी हैदरी दल की गतिविधियां पहले ही सामने आ चुकी हैं, उसमें भी मदरसा और धर्मस्थलों से जुड़े लोग सक्रिय थे।
सोशल मीडिया पर बना रखे हैं कई ग्रुप 
मजीद के गिरोह की खासियत ये है कि इसके सदस्यों ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बना रखे थे। इनमें धार्मिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक व अन्य आधुनिक सोच के मुस्लिम विद्वानों के ऑडियो व वीडियो शेयर किए जाते थे। मुस्लिम झुकाव वाले हिंदू लेखकों व विद्वानों का साहित्य डाला जाता था।

साथ ही समुदाय विशेष की लड़कियों के फोटो व वीडियो डाले जाते थे। ग्रुप में शामिल हिंदू लोगों से चैट कराई जाती थी। सभी आरोपियों के मोबाइल कब्जे में लेकर यह डाटा पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है। इनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।Abdul Majeed conversion gang network spread across the country

दर्जी का काम करने वाले सलमान के 12 खाते 

मजीद के तीन और पत्नी के दो खातों में 13 लाख रुपये से ज्यादा का लेनदेन है। दर्जी का काम करने वाले सलमान के 12 खाते मिले हैं जिनमें से छह उसकी पत्नी के हैं। इनमें उसकी हैसियत से कहीं ज्यादा रकम मिली है। आरिफ व फहीम के दो-दो खाते मिले हैं जिनकी जांच जारी है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिले में तैनात दो एएसपी आईपीएस अधिकारी शिवम आशुतोष व सोनाली मिश्रा भी मौजूद रही।

धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में गिरोह ऐसे चुनता था शिकार

  • तलाकशुदा या पारिवारिक कलह से परेशान लोग।
  • अकेले रहने वाले या सामाजिक रूप से कटे हुए लोग।
  • भावनात्मक और मानसिक प्रभाव डालना
  • मूल धर्म को समस्या की जड़ के रूप में प्रस्तुत करना।
  • ज़ाकिर नाइक की वीडियो और ऑडियो सामग्री तथा पाकिस्तानी धर्मगुरु जैसे ईआर मिर्ज़ा की वीडियो से प्रभावित करना।

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country

लालच देने का तरीका

  • आर्थिक मदद (नकद, मोबाइल, खाना, कपड़े)।
  • नौकरी या शादी का प्रलोभन।

धर्म परिवर्तन का उद्देश्य

  • परिवार व समाज से दूरी बनाने की सलाह।
  • धार्मिक रीति-रिवाज।
  • धार्मिक प्रचार सामग्री
  • जाकिर नाइक के वीडियो क्लिप, ऑडियो फाइलें और धर्म से संबंधित पुस्तकें।
Abdul Majeed conversion gang network spread across the country
आर्थिक दस्तावेज़ 
नकद रकम, मोबाइल फोन, और शादी के वादे से संबंधित कागजात।धार्मिक संसाधन
ताबीज़, नमाज पढ़ने के लिए किताबें और अन्य धार्मिक वस्तुएं, हरे रंग की माला।

Abdul Majeed conversion gang network spread across the country

संदिग्ध डिजिटल सामिग्री 

  • मोबाइल फोन और लैपटॉप में धार्मिक वीडियो, सोशल मीडिया चैट और संपर्क विवरण।
  • गिरोह के सदस्यों के परिचय-पत्र और संपर्क नंबर
  • गिरोह से जुड़े व्यक्तियों के नाम, फोन नंबर, और सोशल नेटवर्किंग लिंक।
Abdul Majeed conversion gang network spread across the country

बैंक खातों व नंबरों की हो रही जांच
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों खासकर अब्दुल मजीद ने देश के कई राज्यों की यात्रा की। उसकी विदेश यात्रा का कोई ब्योरा फिलहाल नहीं मिला है। उसके व गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। नए आरोपी चिह्नित हुए तो उनकी भी धरपकड़ की जाएगी। विदेशी फंडिंग या कनेक्शन की अभी पुष्टि नहीं है लेकिन जांच अभी जारी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours