
ख़बर रफ़्तार, फिरोजाबाद: पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सरगना और दो अभ्यर्थियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सरगना ने परीक्षार्थी की जगह दूसरों को परीक्षा दिलाने के लिए पांच पांच लाख रुपए लिए थे|
अभियुक्तगण हरिशंकर और रामनेश ने बताया कि हम दोनों परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रुपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगुली छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते है। हम दोनों इस काम के परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रुपये लेते है और फिर असली परीक्षार्थी के अंगुली चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते है।
ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, पिता कमलनाथ के साथ नकुलनाथ भी होंगे बीजेपी में शामिल
कूटरचित आधार कार्ड
हमारे पास जो कागज मिले है उसमें चार नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये है। हमारे साथ जो नितिन और अभिषेक मिले है, ये सिपाही की परीक्षा दे रहे हैं। इनसे भी हमारे 5-5 लाख रुपये तय हुये थे, लेकिन इन्होने केवल 57,000 रुपये ही हमको दिये हैं, 4 लाख रूपये सुबह देने का वादा किया था। कि तब तक पुलिस ने पकड़ लिया।
+ There are no comments
Add yours