मंगलौर उपचुनाव के लिए एक्शन में कांग्रेस, काजी निजामुद्दीन ने किया नॉमिनेशन, जीत का भर दम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन किया. इसके बाद कांग्रेस कैंडिडेट काजी निजामुद्दीन ने नॉमिनेशन दाखिल किया. नामांकन करने पहुंचे काजी ने कहा उपचुनाव में उनकी जीत पक्की है. भाजपा को मंगलौर विधानसभा, जिले ओर पूरे राज्य में एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसको वह मंगलौर विधानसभा से चुनाव में उतार पाती.

बुधवार को हरिद्वार रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में मंगलौर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर काजी निजामुद्दीन ने नामांकन करवाया. जिसके बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा पिछले चुनाव में जो कमियां रह गई थी उनको हमने दूर किया है. जिसके नतीजे हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में देखने को मिले हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को 60% वोट मिले हैं. उन्होंने कहा वह मानते हैं कि हर चुनाव एक चुनौती होता है. वह भाजपा की तरह नहीं करते है. भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारा है.

इस पर काजी ने कहा अगर करतार सिंह भड़ाना इतने ही हैवी प्रत्याशी होते तो बार-बार उनको अपनी सीट क्यों बदलनी पड़ती? उन्होंने कहा भाजपा को मंगलqर विधानसभा, पूरे हरिद्वार जिले और उत्तराखंड में कोई भी ऐसा भाजपा कार्यकर्ता नहीं मिला जिसे वह मंगलौर सीट से चुनाव लड़ा सके.

बता दें बसपा ने मंगलौर उपचुनाव में बसपा ने पूर्व विधायक दिवंगत हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उदेबुर्रहमान को कैंडिडेट बनाया है. मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा. चुनाव परिणाम 13 जुलाई को घोषित होगा.

पढ़ें- डोभाल चौक गौलीकांड: बेअसर रहा प्रदर्शनकारियों का दून बंद, विधायक ने की पीड़ित परिजनों से मुलाकात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours