
खबर रफ़्तार, देहरादून: अमर उजाला के प्रतिष्ठित कार्यक्रम संवाद का आयोजन एक बार फिर राजधानी देहरादून में हो रहा है। आज होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास समेत अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी ‘संवाद’ में शामिल होंगे। सीएम विकास समेत अन्य मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।
पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुआ था। उस वक्त देश में आपातकाल घोषित था। तमाम तरह के प्रतिबंध लगे हुए थे। धामी के पिता शेर सिंह सेना में सूबेदार थे। पिथौरागढ़ में ही धामी ने पांचवीं तक पढ़ाई की। इसके बाद पूरा परिवार खटीमा शिफ्ट हो गया। 12वीं के बाद धामी लखनऊ यूनिवर्सिटी आ गए। यहां से उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन एवं औद्योगिक संबंध में स्नातक और एलएलबी की पढ़ाई की।
+ There are no comments
Add yours