बजट से पहले सीएम धामी का बयान: पीएम मोदी हमेशा रखते हैं उत्तराखंड का ध्यान, इस बार भी बड़ी उम्मीदें

खबर रफ्तार, देहरादून: केंद्रीय बजट को लेकर हर वर्ग की उम्मीदें हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड की जरूरतों को भली भांति समझते हैं। बजट को लेकर हमारी कई उम्मीद है। और इस बार भी हमें उम्मीद से बढ़कर मिलेगा।

केंद्रीय बजट 2026 को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र की कोई भी योजना होती है तो उसमें हमारे राज्य को शामिल किया जाता है। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से बेहद लगाव है, इसलिए वह यहां का विशेष ध्यान रखते हैं। बजट से हमें हमेशा उम्मीद से बढ़कर मिलता है और इस बार भी हमें उम्मीद से बढ़कर मिलेगा।

वहीं केंद्र सरकार के बजट से उत्तराखंड के किसानों को बड़ी उम्मीद है। किसानों का कहना है, सरकार तय मूल्य पर उनकी शत प्रतिशत फसलों की खरीद की गारंटी दे। वहीं, नकदी फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के साथ ही जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। किसानों का कहना है कि वे परंपरागत के साथ ही नकदी फसलें उगाते हैं, लेकिन न्यूनतम मूल्य पर उनकी शत प्रतिशत फसलों की खरीद की कोई गारंटी नहीं हैं।
केंद्र सरकार से किसानों को उम्मीद
यही वजह है कि किसानों को कई बार औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचनी पड़ती है, इससे उनकी लागत तक नहीं निकल पाती। नैनीताल जिले के मल्ला निगलाठ गांव निवासी नीरज मेहरा बताते हैं कि पर्वतीय जिलों में जंगली जानवर फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। 90 प्रतिशत लोगों ने इसी वजह से खेती छोड़ दी। केंद्र सरकार से उम्मीद है कि इस बजट में फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार कोई ठोस योजना लेकर आएगी।
मोथरोवाला निवासी एचपी जोशी के मुताबिक किसानों को सही बीज नहीं मिलता। इससे उनकी उन्हें गुणवत्तायुक्त सही बीज उपलब्ध कराया जाए। दूधली निवासी मोहन सिंह बोरा के मुताबिक क्षेत्र में लोग देहरादून शहर का गंदा पानी खेतों में आने से जैविक खेती नहीं कर पा रहे हैं। इससे त्वचा संबंधी रोगों की भी समस्या बनी है। उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours