चंपावत में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, अलग अंदाज में आए नजर, लोगों से लिया काम का फीडबैक

खबरे शेयर करे -
ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत दो दिवसीय दौरे पर सीएम धामी चंपावत के ठांटा गांव पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के बाद वह मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरन उन्होंने लोगों से भी मुलाकत की और सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में फीड बैक लिया।

वहीं, उन्होंने डेरी प्रोडक्ट प्रोसेसिंग यूनिट में कार्यरत स्थानीय महिलाओं से भी मिलकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।  सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार स्थानीय उत्पादों को ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के अंतर्गत वैश्विक स्तर पर नई पहचान दे रही है।

Uttarakhand BJP Gaon Chalo Abhiyan CM Dhami doing Morning walk in champawat and Get Public Feedback

कहा कि हमने देवभूमि के अम्ब्रेला ब्रांड के रूप में ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज़’ की स्थापना की है जो हमारे स्थानीय उत्पादों को बेहतर प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार उपलब्ध कराएगा।
Uttarakhand BJP Gaon Chalo Abhiyan CM Dhami doing Morning walk in champawat and Get Public Feedback

कहा कि लोगों से मिले सुझाव और विशेषकर मातृशक्ति के चेहरों पर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतुष्टि के भाव से नई ऊर्जा प्राप्त हुई और उनसे मिले असीम स्नेह व आशीर्वाद से मन अभिभूत है।
Uttarakhand BJP Gaon Chalo Abhiyan CM Dhami doing Morning walk in champawat and Get Public Feedback

बता दें कि प्रदेश भाजपा ने गांव चलो अभियान को लेकर मुख्यमंत्री समेत सरकार में मंत्रियों एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की थी। कुल 29 पार्टी पदाधिकारियों की प्रवास के गांव तय किए गए थे।
Uttarakhand BJP Gaon Chalo Abhiyan CM Dhami doing Morning walk in champawat and Get Public Feedback

पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश के 11729 बूथों पर 24 घंटे प्रवास कर रहे हैं। इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनता के माध्यम केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours