खबर रफ़्तार , देहरादून :बीते आठ साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे। इस क्रम में प्रधानमंत्री शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे। सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से पूर्व पीएम केदारनाथ और बदरीनाथ का दर्शन करेंगे।वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीनाथ पहुंचे हैं। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धाम के मास्टर प्लान पर तेज़ी से काम चल रहा है और इसको पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा है। बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्तूबर को बदरीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शासन को उनके आगमन का कार्यक्रम मिल गया है। उसी हिसाब से सरकार ने तैयारी भी तेज कर दी है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, किया निरीक्षण
You May Also Like
More From Author
फर्जी ऑडिशन का जाल: बच्चों को बंधक बनाकर रखा, आरोपी गिरफ्तार
October 30, 2025
MP: दो दिन तक बंधक बनाकर शोषण, पुलिस ने मामले में की जांच शुरू
October 30, 2025

+ There are no comments
Add yours