सीएम धामी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, विभिन्न विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। साथ ही उनकी कुशलक्षेम जानी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। साथ ही उनकी कुशलक्षेम जानी। उपराष्ट्रपति धनखड़ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के समापन के पश्चात दिल्ली प्रस्थान से पूर्व हल्द्वानी पहुंचे थे। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे।

हेलीपैड परिसर में संपन्न इस भेंटवार्ता के दौरान राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों एवं विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से प्रदेश को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त हुई है। उपराष्ट्रपति ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सैन्य परंपरा एवं सतत विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपराष्ट्रपति को उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज के विविध उत्पाद भेंट स्वरूप प्रदान किए।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने संयुक्त रूप से जमरानी बांध परियोजना का हवाई सर्वेक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट; विधायक सरिता आर्या; मेयर गजराज बिष्ट; दर्जा मंत्री दीपक मेहरा; मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत; आईजी रिद्धिम अग्रवाल; जिलाधिकारी वंदना; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीणा; सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours