खबर रफ़्तार ,बनबसा (चंपावत) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा में रन फाॅर यूनिटी में हिस्सा लेने के बाद जनता दरबार लगाया। इसमें भारी संख्या में अपनी समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। सीएम ने सभी शिकायतों का संज्ञान लिया और अधिकारियों को उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम टनकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हिमालयन कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
विजेता को मिलेगा पांच लाख का पुरस्कार
इस प्रतियोगिता का टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहला मुकाबला सिक्किम स्पोर्टिंग क्लब और हिमाचल क्लब के बीच खेला जा रहा है। एमबी एजुकेशन सोसायटी की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हिमालयी राज्यों के बीच शुरू की गई इस प्रतियोगिता में 12 टीमों को चार पूलों में बांटा गया है। लीग मैच के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच देहरादून में खेला जाएगा। विजेता को पांच लाख रुपये नकद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए हो रही प्रतियोगिता
आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय फुटबालर सुभाष अरोड़ा और देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हिमालयी राज्यों में पर्यावरण संरक्षण और फुटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार इस प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूल ए में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम एचएम स्पोर्टिंग क्लब, पुल बी में अपुयेमी एफसी नगालैंड, असम राइफल्स, गढ़वाल हीरोज, पूल सी में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गढ़वाल राइफल्स और पूल सी में सीआरपीएफ, कंचनजंगा एफसी, लद्दाख की टीम को रखा गया है।
परिजनों को दिया पुत्र के जल्द मिलने का आश्वासन : धामी
दैनिक जागरण के बनबसा प्रतिनिधि कुंदन बिष्ट के 12 दिन पूर्व लापता पुत्र के न मिलने पर सोमवार सीएम पुष्कर सिंह धामी के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों व पिता कुंदन से मुलाकात की। सीएम ने मौके पर एसपी से घटनाक्रम और जांच के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों ने अनुभवी सीओ विपिन पंत के नेतृत्व में जांच टीम बनाने की मांग की। जिससे जांच में तेजी आ सके। परिजनों ने पुलिस जांच पर संकोच जताते हुए जांच में और तेजी लाने के लिए कहा। सीएम ने परिजनों से जल्द पुत्र के मिलने का आश्वासन दिया। इस दौरान चंपावत पत्रकार संगठन जिलाध्यक्ष कमलेश भट्ट, जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, नारायण भट्ट, अर्जुन महर, ऋतिक भंडारी आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours