पासिंग आउट परेड का आयोजन आज, थल सेनाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

ख़बर रफ़्तार, देहरादून : भारतीय सेना को कल 491 युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे। पीपिंग और ओथ सेरेमनी के साथ ही कुल 525 आफिसर कैडेट सेना में शामिल होंगे। इनमें से 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनेंगे।

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) शनिवार को होगी। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण किया। बता दें उपेंद्र द्विवेदी पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी भी लेंगे।

आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए आज रूट डायवर्ट रहेंगे तो वहीं आईएमए के आसपास जीरो जोन रहेगा। पीओपी के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। प्लान शनिवार को सुबह 5.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक लागू रहेगा।
परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा। प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहनों को प्रेमनगर चौक से एमटी गेट से अंदर मीठी बेरी गेट से रांघडवाला से शहर की ओर भेजा जाएगा।
सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा। इसके अलावा देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की ओर भेजा जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours