बाबा तरसेम सिंह की अंतिम अरदास में श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, उमड़े हजारों श्रद्धालु

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता :  धार्मिक डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की अंतिम अरदास पर श्रद्धांजलि देने उमड़े श्रद्धालु। रखे गए अखंड पाठ साहिब का शानिवार को भोग डाला गया। हजारों की तादाद में संगत में धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंचकर दरबार साहिब में माथा टेका। धार्मिक दीवान सजाया गया प्रसिद्ध रागी कविसरी जत्थों ने संगत को निहाल किया। गुरु के बताए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया और। कर सेवा में संगत एवं राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक हस्तियों ने ने बाबा तरसेम सिंह की चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम अरदास पर पहुंची संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर बताया गया। संगत को चेकिंग के बाद कर सेवा में प्रवेश दिया। कार सेवा में अंतिम अरदास पर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। नानकमत्ता थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव खुद सुरक्षा में लगे हुए थे।

बाबा तरसेम सिंह की अंतिम अरदास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा है कि जब कार सेवा आना होता था तो लगता था की कार सेवा में खुशी का माहौल होगा, बाबा जी तैयारी करके रखते थे, जब हम कर सेवा पहुंचते थे तो हम सोचते थे बाबा से मिलेंगे लंगर एक चाय का प्रसाद ग्रहण करेंगे । संगत से मिलेंगे। शरीर को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा था कि बाबा जी संसार को छोड़कर चले गए। ऐसा लग रहा है कि बाबा जी सो रहे थे।

बचपन से बाबा जी से मेरा अच्छा संबंध रहा। कर सेवा आने पर बाबा जी पहले लंगर का प्रसाद ग्रहण कराते थे। जब हम भूखे प्यासे काम करते हुए कार सेवा में आते थे बाबा तरसेम सिंह जी पहले लंगर का प्रसाद ग्रहण कराते थे। धामी ने कहा है कि हमने भी गुरुद्वारे की सराय में कार सेवा की है। क्षेत्र की संगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है बाबा जी सभी समाज के लोगों को लेकर चलते थे सब के दुख सुख में काम आते थे सबको एक समान रखते थे। ब बाबा तरसेम सिंह ने जो भी निर्माण कार्य शुरू किया है वह हम सब लोगों को मिलकर करना है।

धामी ने कहा है कि विगत दिवस रुद्रपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबा जी के निधन पर शोक प्रकट किया है। धामी ने कहा है कि जिन लोगों ने जो अपराध किया है पुलिस प्रशासन अपना काम कर रही है। अंतिम अरदास में शामिल बाबा बचन सिंह, बाबा सुरेन्द्र सिंह, बाबा श्याम सिंह, बाबा गुरजंट सिंह, बाबा मोहन सिंह, बाबा पाल सिंह, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा निर्मल सिंह, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, पीलीभीत विधायक संजय गंगवार, हरभजन सिंह चीमा, सुखदेव सिंह नामधारी, राजपाल सिंह, गुरबंत सिंह सोनी, अमरजीत सिंह, हर भाग सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रणजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, दिलबाग सिंह दारा सिंह आदि संगत मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें…कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे मुंबई बनाम दिल्ली मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours