ख़बर रफ़्तार, सरगुजा: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुरंजना सिद्दार ने क्रूर नक्सली कमांडर माडवी हिडमा की तारीफ करते हुए आदिवासियों के अराध्य बिरसा मुंडा के साथ तुलना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. यह सब जानने के बाद भी सरगुजा पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठ रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों प्रदूषण के नाम पर नक्सल कमांडर हिडमा के समर्थन में वामदलों से जुड़े युवाओं ने प्रदर्शन किया था, जिस पर दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में डाल दिया है. लेकिन छत्तीसगढ़ में हिडमा की खुलेआम सोशल मीडिया में तारीफ करने वालों का बाल बांका भी नहीं हो रहा है.
बात हो रही है सरगुजा की यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सुरंजना सिद्दार, जिसने हिडमा की तुलना अंग्रेजों से लोहा लेने वाले आदिवासी नेता बिरसा मुंडा से करते हुए वीडियो पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है. यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी सरुंजना सिद्दार ने नंगी तलवार लेकर अंबिकापुर में वीडियो शूट किया था.
जानकारों का मानना है कि मामले में अंबिकापुर पुलिस के मौन धारण करने की वजह से सुरंजना सिद्दार के हौसले बुलंद होते जा रहा है, जिसकी परिणति अब हिडमा की तारीफ के तौर पर सामने आ रही है. यही नहीं आदिवासियों को नक्सली बताकर मारने का भी आरोप लगाया है. अगर समय रहते ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं की गई, तो दुस्साहस बढ़ता जाएगा.

+ There are no comments
Add yours