ख़बर रफ़्तार, देहरादून : मानसून सीजन में केदारनाथ हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए हेली कंपनियों को शेड्यूल का प्रस्ताव दे दिया गया है।
कंपनियां अपनी उपलब्धता के आधार पर शेड्यूल बताएंगी। इस बार सरकार ने 10 मई से 20 जून, 15 सितंबर से 31 अक्तूबर के बीच केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग खोली थी। जून की टिकट तो हाथों हाथ बुक हो गई थी, लेकिन सितंबर-अक्तूबर में थोड़ा वक्त लगा। यह भी बुक हो चुकी हैं। अब केदारनाथ हेली सेवा का लाभ लेने वालों के लिए केवल 21 जून से 14 सितंबर के बीच का समय बचा है।
इस दौरान मानसून होने से एक तो हेली कंपनियां भी कम होती हैं तो दूसरा उड़ान भी अपेक्षाकृत कम होती हैं। युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया, जैसे कंपनियों की उपलब्धता कंफर्म हो जाएगी, उसी हिसाब से टिकट बुकिंग खोल दी जाएगी। बताया, जून के पहले या दूसरे सप्ताह तक बुकिंग खोल दी जाएगी।
बदरीनाथ की हेली टिकट ऑफलाइन, हेमकुंड की ऑनलाइन
+ There are no comments
Add yours