खबर रफ़्तार, रोहतक: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल इस मामले में नया मोड़ आया है. इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी सचिन सूटकेस घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. ये वही सूटकेस है. जिसमें हिमानी नरवाल का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी सचिन को दिल्ली से धर दबोचा. सचिन झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का रहने वाला है और वहां मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. दो बच्चों का पिता होने के बावजूद उसका हिमानी के साथ डेढ़ साल से गहरा रिश्ता था, जो सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था.
फेसबुक दोस्ती से शुरू हुई कहानी: सचिन और हिमानी की पहचान डेढ़ साल पहले फेसबुक पर हुई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि सचिन हिमानी के रोहतक स्थित विजय नगर के घर पर अक्सर आने-जाने लगा. 27 फरवरी 2025 की रात वह फिर हिमानी के घर पहुंचा और रातभर वहीं ठहरा, लेकिन अगले दिन यानी 28 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात पर तीखी बहस हो गई. आरोपी सचिन ने दावा किया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी और उससे लाखों रुपये की उगाही कर चुकी थी. हालांकि, पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकी है.
गुस्से में की हत्या, शव को सूटकेस में छिपाया: पुलिस जांच के मुताबिक, 28 फरवरी 2025 को दोपहर में शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया. गुस्से में आकर सचिन ने हिमानी को चुन्नी से बांध दिया और मोबाइल चार्जर की तार से उसका गला घोंट दिया. हाथापाई में सचिन के हाथ से खून बहने लगा, जो हिमानी की रजाई पर गिर गया. सबूत मिटाने के लिए उसने रजाई का कवर हटाया और शव को सूटकेस में डाल दिया. इसके बाद उसने हिमानी की स्कूटी पर सवार होकर उसकी ज्वेलरी, मोबाइल और लैपटॉप लेकर बहादुरगढ़ भाग गया.
शव को ठिकाने लगाने की साजिश: हत्या के बाद सचिन ने शव को छिपाने का प्लान बनाया. उसी रात 10 बजे वह स्कूटी लेकर हिमानी के घर लौटा और एक ऑटो किराए पर लिया. सूटकेस में शव डालकर वह सांपला पहुंचा और रात 10 से 11 बजे के बीच सूटकेस को बस स्टैंड के पास फेंक दिया. अगली सुबह राहगीरों ने सूटकेस देखकर पुलिस को सूचित किया. शव की शिनाख्त हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
पुलिस की तेज कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार: हरियाणा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 8 टीमों का गठन किया. इन टीमों ने सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हिमानी का सामान भी बरामद किया. सचिन ने पूछताछ में बताया कि हिमानी ने उससे बड़ी रकम वसूल की थी और और पैसे के लिए दबाव बना रही थी. उसने हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की, लेकिन पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है.
परिवार का गम और सियासी तनाव: हिमानी की मां सविता ने हत्यारे के लिए सख्त सजा की मांग की है. परिवार ने शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया, जब तक आरोपी पकड़ा नहीं गया. हिमानी कांग्रेस की सक्रिय नेता थीं और राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीरें भी चर्चा में रही थीं. इस घटना ने हरियाणा में राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है. कांग्रेस ने इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया, जबकि भाजपा ने इसे निजी दुश्मनी का मामला बताया.
+ There are no comments
Add yours