बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अकबर अहम डंपी सहित 7 पर केस, वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का आरोप

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार ,हल्द्वानी: यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी सहित सात लोगों पर वक्फ की संपत्ति खुर्द बुर्द और जाली दस्तवेजों से खरीद फरोख्त करने के आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने डंपी समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस किया है।

 

गौला पुल काठगोदाम निवासी हसमत अली वक्फ बोर्ड के सचिव हैं। भवाली थाने में दी तहरीर में हसमत अली ने बताया है कि विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ जमीन है। जमीन वक्फ के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोप लगाया कि पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी निवासी सिडार लॉज रामगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों को लगाकर भूमि अपने नाम कर ली।

इसके अलावा आशीष गुप्ता निवासी तिकोनिया, चंदन सिंह निवासी सुंदरखाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढेला, मोहन बहादुर ने भूमि की गलत तरीके से खरीद फरोख्त की। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

सीओ भवाली नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 415, 416, 417, 419, 420, 463, 464, 465, 467, 470, 471 व वक्फ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours