चमोली के गौचर में एनएच पर भयानक लैंडस्लाइड, बाल-बाल बचे कार सवार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, चमोली: मंगलवार शाम से हो रही बारिश ने चमोली जिले के कई हिस्सों में मुसीबत बढ़ाई हुई है. बारिश से भूस्खलन जोन एक्टिव नजर आ रहे हैं. चमोली के गौचर कमेडा भूस्खलन वाले क्षेत्र पर एक वाहन हाईवे के बीचों बीच फंस गया. इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी करें लग गईं.

गौचर में लैंडस्लाइड के बीच फंसी कार

दरअसल ये कार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे. बोल्डर गिरते देख जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते वो बोल्डरों के बीच फंस चुके थे. इस दौरान कार सवारों की सांस हलक में अटकी रही. राहत की बात ये रही कि कार सवार सही सलामत हैं. इसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे इस जगह पर बंद है.

मलबे के बीच जान जोखिम में डालकर यात्रा

भूस्खलन वाले स्थान पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं. कुछ वाहन स्वामी मनमाने तरीके से जबरदस्ती वाहनों की आवाजाही करवा रहे हैं. इससे बड़ा हादसा होने का भी डर बना हुआ है. जगह-जगह भूस्खलन से मलवा हाईवे पर गिर रहा है. ऐसे में आवाजाही करनी जान जोखिम में डालने के बराबर है.

डरावना है गौचर का वीडियो

गौचर कमेडी के पास का ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक वाहन भूस्खलन वाले क्षेत्र गौचर कमेडा के पास हाईवे पर गिरे पत्थरों के बीच फंस गया है. वाहन चालक सहित वहां मौजूद लोग वाहन को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वो अपने प्रयास में सफल होते नहीं दिख रहे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा हाईवे को सुचारू करने का काम किया जा रहा है. एनएचएआई के द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन भेज दी गई है. हाईवे को सुचारू करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- अल्मोड़ा में ‘पुष्पा स्टाइल’ में लीसे की हो रही थी तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours