UP: शॉपिंग के बहाने बुलाया, फिर नजदीकियों का खौफनाक अंत: नर्स हत्याकांड की पूरी कहानी

खबर रफ़्तार, मुरादाबाद : मुरादाबाद की नर्स समरीन हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी ने बताया कि समरीन उसे ब्लैकमेल करती थी, इसलिए उसने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मुरादाबाद के बिलारी में नर्स की हत्या करने के मामले में आरोपी ट्रक चालक गौसे आलम और उसके नाबालिग साथी को पुलिस ने गिफ्तार कर घटना का खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि समरीन उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इससे वह आजिज आ गया था। इसलिए जंगल में ले जाकर उसने समरीन की हत्या कर दी।

सहसपुर गांव के मोहल्ला साहूकारा निवासी रियासत हुसैन की बेटी समरीन (22) सैफनी कस्बे में एक निजी क्लीनिक पर नर्स का काम करती थी। 24 अगस्त की सुबह वह अपने घर से क्लीनिक पर जाने के लिए निकली लेकिन शाम को घर नहीं लौटी थी।

25 अगस्त की सुबह समरीन के पिता ने थाना बिलारी में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में उसकी आखिरी लोकेशन थाना कुंदरकी के चकफाजलपुर गांव के जंगल में मिली। चकफाजलपुर निवासी गौसे आलम से उसकी आखिरी बार बात हुई थी।

नर्स समरीन की गला दबाकर हत्या की
बिलारी पुलिस ने थाना कुंदरकी पुलिस की मदद से गौसे आलम को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नर्स समरीन की गला दबाकर हत्या की थी। उसकी निशानदेही पर शनिवार देररात चकफाजलपुर के जंगल में गन्ने के खेत से पुलिस ने समरीन का शव बरामद किया। 

आरोपी गौसे आलम नाबालिग साथी संग गिरफ्तार
शनिवार रात को ही समरीन के पिता रियासत हुसैन ने गौसे आलम और उसके गांव के ही एक 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। रविवार दोपहर पुलिस ने गौसे आलम और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया। 

UP nurse Samreen murder case Samreen used to blackmail her so she was strangled to death

बिलारी थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल आरोपी के भाई की बाइक और उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। दोपहर बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से गौसे आलम को जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिग को किशोर संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

UP nurse Samreen murder case Samreen used to blackmail her so she was strangled to death

डेढ़ माह पहले इंस्टाग्राम पर चैट के बाद बढ़ी थी नजदीकियां
पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौसे आलम ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उसकी समरीन से इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। एक बार समरीन ने उसे सैफनी वाले क्लीनिक पर बुलाकर बाइक से सहसपुर तक छोड़ने के लिए कहा था। रास्ते में बाइक पर आते समय उसने वीडियो बना ली और यही वीडियो बार-बार भेजकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। वह शादी करने का दबाव बनाकर थाने में केस दर्ज कराने की धमकी देती थी।

UP nurse Samreen murder case Samreen used to blackmail her so she was strangled to death
शापिंग करने के बहाने बिलारी बुलाया और घोंट दिया गला
पुलिस के मुताबिक आरोपी गौसे आलम ने 24 अगस्त की सुबह समरीन को शापिंग कराने के बहाने फोन कर बिलारी बुलाया था। बिलारी में आंबेडकर पार्क के पास पेट्रोल पंप से समरीन को अपनी बाइक पर बैठाकर जैतपुर पटटी के सामने कुंदरकी के बाईपास पर ले गया। जहां पहले से ही उसके गांव का साथी मिल गया।
UP nurse Samreen murder case Samreen used to blackmail her so she was strangled to death
इसके बाद तीनों बाइक से निकले। चकफाजलपुर और रूपपुर गांव के बीच में गन्ने के खेत के पास बहाने से बाइक रोकी। इसके बाद आरोपी ने समरीन का मुंह दबाकर नीचे गिरा दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव गन्ने के खेत के काफी अंदर ले जाकर ठिकाने लगा दिया।
UP nurse Samreen murder case Samreen used to blackmail her so she was strangled to death
मोबाइल सिम तोड़कर नदी में फेंका
पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने नाबालिग साथी के साथ संपर्क मार्गों से होते हुए अहमदनगर जैतवाड़ा गांव में रामगंगा पुल पर पहुंचा। उसने समरीन का पर्स और मोबाइल के सिम को तोड़कर नदी में फेंक दिया। बाइक खड़ी करने के बाद दोनों गाड़ी चलाने के लिए रूद्रपुर चले गए। नाबालिग ट्रक पर उसका सहायक था।
शापिंग करने के बहाने बिलारी बुलाया और घोंट दिया गला
पुलिस के मुताबिक आरोपी गौसे आलम ने 24 अगस्त की सुबह समरीन को शापिंग कराने के बहाने फोन कर बिलारी बुलाया था। बिलारी में आंबेडकर पार्क के पास पेट्रोल पंप से समरीन को अपनी बाइक पर बैठाकर जैतपुर पटटी के सामने कुंदरकी के बाईपास पर ले गया। जहां पहले से ही उसके गांव का साथी मिल गया।
इसके बाद तीनों बाइक से निकले। चकफाजलपुर और रूपपुर गांव के बीच में गन्ने के खेत के पास बहाने से बाइक रोकी। इसके बाद आरोपी ने समरीन का मुंह दबाकर नीचे गिरा दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव गन्ने के खेत के काफी अंदर ले जाकर ठिकाने लगा दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours