ख़बर रफ़्तार, रइया: शंभू में लगाए मोर्चा से लौट रहे किसान मजदूर संगठनों की बस बुधवार देर रात को कस्बा रइया के पास पलट गई। इस हादसे में 31 किसान, मजदूर और एक महिला घायल हो गई है।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, रंजीत सिंह व गुरलाल सिंह ने बताया कि नौ किसान मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। 22 किसानों और एक महिला को मामूली चोटें लगी है। कुल 32 लोग जख्मी हुए हैं।
देर रात तक जख्मियों को प्राइवेट साधनों व एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। गांव तलवंडी दसौंधा सिंह से बलविंदर सिंह, रणजोध सिंह, हरभजन सिंह, तरसेम सिंह, निरवैर सिंह, गुरमुख सिंह, तरलोचन सिंह, समेर सिंह, गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। वे गुरु रामदास अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
पीएम मोर्च को लेकर हुए थे एक्टिव
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटियाला में रैली थी। किसानों ने उनका विरोध करने की ठानी थी। यही कारण था कि बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे। वहीं पटियाला मे भी किसानों ने पीएम मोदी का विरोध किया।
हालांकि रैली से किसानों ने दूरी बनाकर रखी। फरीदकोट से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस जब रैली में पहुंचे तो किसानों ने उनका तगड़ विरोध किया। यहां तक कि उनकी गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया। किसी तरह से हालात पर काबू पाया गया। इस बीच गनीमत रही कि हंस राज हंस को कोई चोट नहीं आई।
+ There are no comments
Add yours