बसपा ने पीलीभीत लोकसभा सीट से घोषित किया प्रत्याशी, मायावती ने इस पूर्व मंत्री पर जताया भरोसा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बीसलपुर: बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू को पिलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने बसपा को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।

कहा कि दलित, पिछड़े व मुस्लिम मतदाता एकजुट होकर उम्मीदवार को को भारी मतों से जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दें।

पूर्व मंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना

इस अवसर पर पूर्व मंत्री फूल बाबू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत की राजनीति कर रही है।

शिक्षित युवक रोजगार की तलाश में सड़कों पर भटक रहे हैं उन्हें सरकारी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बसपा को जिताने की अपील की। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगवान सिंह गौतम ने की। संचालन मंडल प्रभारी रामसनेही गौतम एडवोकेट ने किया।

सम्मेलन में बरेली मंडल के प्रभारी ब्रह्म स्वरूप सागर, मुन्नालाल कश्यप, ओमकार कार्तिक, चंद्रशेखर आजाद, मनोज जाटव, रमेश शुक्ला, शफी शम्सी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पुत्तूलाल, मोहम्मद रेहान, देव रतन शुक्ला, निर्देश दीक्षित, संजय अग्रवाल, सुरेश चंद्र तिवारी, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष इशरत खां आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:- आउट आफ टर्न नियुक्ति योजना के तहत 27 खिलाड़ियों को चार विभागों में मिली नियुक्ति, CM पुष्कर सिंह धामी आज देंगे ज्‍वाइनिंग लेटर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours