ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को घोषित किया गया था। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड के अध्यक्ष ने 28 मार्च से कम्पार्टमेंट एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन शुरू होने की घोषणा की थी। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं या किसी विषय में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं तो वे आज से कंपार्टमेंटल एग्जाम एवं स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है।
- कंपार्टमेंटल एग्जाम/ स्पेशल एग्जाम एवं स्क्रूटिनी फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिसके लिए भी (कम्पार्टमेंट या स्क्रूटिनी) आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको यहां मांगी गयी डिटेल भरकर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपको जिन विषयों के लिए आवेदन करना है उससे संबंधित डिटेल भरनी होगी।
- अंत में आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
कौन कर सकता है अप्लाई
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि स्क्रूटिनी में वे छात्र भाग ले सकते हैं जो किसी विषय में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं और अपनी कॉपी को दोबारा चेक करवाना चाहते हैं और अपनी कॉपी का पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं। इसके अलावा कम्पार्टमेंट एवं विशेष परीक्षा में वे छात्र शामिल हो सकते हैं जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए हैं। वे इस परीक्षा में शामिल होकर अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours