
रुद्रपुर। कल संडे था जब एक निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने आमना सामना होने पर भाजपा सांसद लाकेट चटर्जी के काफिले पर हमला कर दिया था। दूसरा आज मंडे यानि शिव का दिन था, जब महानगर के संजय नगर में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी राकेट लाकेट चटर्जी और कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा आमने-सामने आए तो दोनों एक दूसरे के गले लग गए। यही सनातनी धर्म है यही हिन्दुत्व की पहचान है। भाजपा को मा बताने का ढोंग करने वाला भाजपा सांसद के काफिले पर हमला करता है और दूसरी तरफ अलग विचारधारा की यानी कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा सांसद लाकेट चटर्जी और भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा की पत्नी सीमा अरोरा के गले लग जातीं हैं। यही सनातन धर्म के संस्कार हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को गले लगाने के बाद मीना शर्मा और लाकेट चटर्जी ने कहा कि भले ही हमारी पार्टियों की विचारधारा अलग है लेकिन महिला होने के नाते हमें महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा के काम करना है। हमें महिलाओं के हक की लड़ाई लड़नी है। जब दो अलग विचारधारा की महिला नेता मिल रही थी तब दोनों दलों के समर्थक भी प्रसन्न थे।
+ There are no comments
Add yours