खबर रफ्तार, लखनऊ : दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम में मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान को लखनऊ में उतारकर उसकी जांच की जा रही है।
दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम में मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान को लखनऊ में उतारकर उसकी जांच की जा रही है। लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही उसकी गहन तलाशी ली गई। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों ने विमान को अपने घेरे में लिया। आनन-फानन बम निरोधक दस्ते और सीआईएसफ टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। सभी यात्रियों की स्कैनिंग भी की गई है। किसी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

+ There are no comments
Add yours