कांच तोड़कर शव निकाले: गोंडा में बोलेरो हादसे का दर्दनाक मंजर

खबर रफ़्तार, गोंडा: गोंडा में हुए हादसे में 11लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें से अकेले नौ लोग एक ही परिवार के हैं।

इटियाथोक के रेहरा गांव के पास रविवार को मोतीगंज के सीहागांव निवासी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरने के बाद चीख-पुकार मच गई। पहुंचे युवकों ने लोगों को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई। मगर बोलेरो में फंसने से एक ही परिवार के नौ लोगों समेत 11 लोगों की जान चली गई।

रेहरा गांव निवासी अब्दुल हक ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थे। चीखपुकार मची हुई थी। मगर आखिरी पल में ही सभी लोग खामोश हो गए। नहर के पानी में बोलेरो पूरी तरह से डूबी हुई थी। बिना परवाह किए नहर में कूद गए। इस दौरान बोलेरो में फंसे श्रद्धालुओं को बचाने की कोशिश की गई। बोलेरो का शीशा बंद होने के कारण किसी तरह ईंट से शीशा तोड़कर दाखिल हुए उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने के बाद एबुलेंस की मदद से सीएचसी इटियाथोक व मेडिकल कॉलेज भेजा गया। राहत बचाव कार्य में लगे एसडीआरएफ टीम प्रभारी हर्षित वर्मा ने बताया कि उनकी टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया था। एक बच्ची के लापता होने की बात कही जा रही है। देरशाम तक बच्ची रचना की तलाश जारी है।

पिंकी ने लगाई थी गुहार, घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे ग्रामीण

Gonda accident: As soon as Bolero fell into the canal, there was a lot of screaming, Pinky came out and told t
बोलेरो में सवार पिंकी ने चालक सीतासरन के साथ कूद कर किसी तरह से जान बचाई तो तेज बारिश के दौरान घरों में मौजूद लोगों से बोलेरो में फंसे लोगों की जान बचाने की गुहार लगाई। इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े थे। इतना ही नहीं, इसके बाद राहत बचाव कार्य में लग गए थे। रेहरा गांव निवासी जाकिर ने बताया कि दुर्भाग्य रहा कि नहर में अधिक पानी होने के चलते बचाया नहीं जा सका। हालांकि लोगों ने बोलेरो को ट्रैक्टर से बाहर खींचा तो मृतकों का शव बाहर निकाला जा सका।
शवों की कतार देखकर हर कोई रहा हतप्रभ
घटना के बाद जहां देवीपाटन मंडल कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील, आईजी अमित पाठक, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहीं, शवों के कतार को देखकर हर कोई रो पड़ा। पोस्टमार्टम हाउस में शवों को देखकर प्रहलाद कसौंधन समेत परिजनों रो पड़े तो वहीं, गांव में मातम पसर गया। प्रहलाद दहाड़ मारकर रोते रहे। किसी तरह से लोगों ने उन्हें सांत्वना दी।

घटना में 11 लोगों की मौत

बारिश के बीच रविवार सुबह सीहागांव से पृथ्वीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर बेलवा बहुता सरयू नहर में गिर गया। हादसे में दम घुटने से 11 लोगों की मौत हो गई। चालक व तीन सवार वाहन से कूदकर किसी तरह बचे। एक बच्ची अब भी लापता है। पुलिस के अनुसार वाहन में चालक के साथ एक ही गांव के कुल 16 लोग सवार थे। हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की जान गई है।

मोतीगंज क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह पत्नी बीना, बेटी काजल, महक व पिंकी के साथ गांव के 16 लोग जलाभिषेक के लिए वाहन से निकले थे। पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग से होते हुए सुबह करीब 9:30 बजे वाहन रेहरा गांव के समीप बेलवा बहुता सरयू नहर पुल के पास पहुंचा, तभी बारिश तेज हो गई। इसी बीच अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। इसपर चालक सीता शरन के साथ ही पिंकी, सत्यम व रामललन वाहन से कूद गए। पीछे बैठे लोग जब तक कुछ समझते तब तक वाहन नहर में समा चुका था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours