भाजपा का मिशन 400 पार, प्रत्येक सीट के लिए BJP तैयार करेगी विशेष रणनीति

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: भाजपा अपने चुनाव प्रचार को गति देने में जुटी हुई है। प्रदेश से लेकर लोकसभा स्तर पर चुनाव प्रबंधन समितियों का गठन कर नेताओं को चुनाव से संबंधित दायित्व सौंप दिया गया है। प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। अब बूथ प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही प्रत्येक सीट के लिए अलग रणनीति तैयार की जा रही है।

हर लोकसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

इसके लिए बुधवार से सभी लोकसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद शुरू किया जा रहा है। प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पिछले दिनों मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की थी, जिसमें बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की बात कही गई थी। अब प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुनाव प्रभारी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे।

10 अप्रैल से यह सम्मेलन शुरू होगा और 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। भाजपा नेताओं ने बताया कि सम्मेलन में सबसे पहले उस लोकसभा क्षेत्र से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक होगी। उसमें प्रत्याशी के साथ लोकसभा क्षेत्र में आने वाले दोनों जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री, मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री, वहां रहने वाले राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी होंगे।

हर सीट के लिए तैयार की जाएगी रणनीति

इसके साथ ही शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ समिति के पदाधिकारी और पन्ना प्रमुख शामिल होंगे। उनसे जनसंपर्क अभियान की स्थिति, मुद्दे, बूथ और विरोधी पार्टियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसके आधार पर उस सीट की रणनीति तैयार की जाएगी। प्रत्येक पन्ना प्रमुख व अन्य कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

संगठनात्मक बैठक के बाद लोस क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाने और प्रत्याशी के स्वजन और सहयोगियों से भी चर्चा की जाएगी। इन सभी के साथ मंथन करने के बाद बूथ प्रबंधन और चुनाव प्रचार से संबंधित आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें…मुजफ्फरनगर में जयन्त चौधरी ने मंच से महिलाओं के लिए की ये अपील, भीमराव आंबेडकर पर कही ये बात

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours