ख़बर रफ़्तार, चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस दौरान पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी है। इसी क्रम में भाजपा ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट और जारी कर दी है। इस सूची में चंडीगढ़ के प्रत्याशी का नाम भी शामिल हैं। भाजपा ने चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर का टिकट काट नए उम्मीदवार संजय टंडन को चंडीगढ़ से प्रत्याशी बनाया है।
तारीख 10 सिंतबर,1963 में जन्मे संजय टंडन जाने माने राजनीतिज्ञ स्व. बलराम दास टंडन के बेटे हैं। संजय का जन्म अमृतसर में हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। संजय टंडन चंडीगढ़ की राजनीति के वरिष्ठ नेता है वह लंबे समय तक चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।
तीन चुनाव से कर रहे थे मांग
संजय टंडन चंडीगढ़ में प्रत्याशी बनने के लिए पिछले दो चुनाव से टिकट मांग रहे थे। इससे पहले के चुनाव में भी उनके नाम की चर्चा थी। साल 2014 के चुनाव में संजय टंडन के साथ पूर्व सांसद सतपाल जैन भी प्रतिद्वंद्वी थे टकराव को देखते हुए ही अभिनेत्री किरण खेर को मौका मिला था। इसके बाद 2019 के चुनाव में भी संजय टंडन टिकट के दावेदार थे। लेकिन सांसद किरण खेर को दोबारा टिकट मिला।
लेखक भी हैं संजय
संजय न केवल एक राजनीतिज्ञ हैं बल्कि एक लेखक भी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया एस. टंडन के साथ सात पुस्तकों का सह-लेखन किया है। इन पुस्तकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- सनरेज फॉर संडे, सनरेज फॉर मंडे, सनरेज फॉर ट्यूज़डे, सनरेज फॉर वेडनसडे, सनरेज फॉर थर्सडे, सनरेज फॉर फ्राइडे, और सनरेज फॉर सैटरडे। सनरेज सीरीज की पुस्तकों में भगवान श्री सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं पर आधारित प्रेरणादायक लघु कथाएं शामिल हैं। पहली तीन किताबें हिंदी में और पहली दो तेलुगु में भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
+ There are no comments
Add yours