ख़बर रफ़्तार, आगराः यूपी पुलिस अब हाईटेक होती जा रही है. इस विभाग में अब टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल हो रहा है. आगरा के 22 थानों में भी अब पहली बार बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब आगरा के थानों में पुलिसकर्मियों की लेटलतीफी नहीं चलेगी.
बता दें कि थाना लोहामंड़ी समेत शहर के 22 थानों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया गया है. अब सभी पुलिसकर्मियों को समय पर बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगानी होगी और समय पर ऑफिस आना होगा. बायोमेट्रिक मशीन लग जाने से पुलिसकर्मियों की मनमानी पर लगाम लग सकेगा. साथ ही पुलिसकर्मियों के काम पर निगाह रखी जा सके.
बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजिरी
पुलिसकर्मियों को सुबह 9 बजे बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगानी होगी. ड्यूटी के निर्धारित समय में देरी से आने पर जवाब मांगा जाएगा. जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर प्रिंट से पुलिसकर्मियों की पहचान होगी.
इस बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का डीसीपी सिटी सूरज राय ने शुभारंभ किया. बायोमेट्रिक मशीन में पुलिसकर्मियों का डाटा पहले से ही सुरक्षित है. ऐसे में उन्हें बायोमेट्रिक मशीन के सामने खड़े होकर अपना फिंगरप्रिंट स्कैन कराना होगा. जहां आने और जाने का समय बायोमेट्रिक में रिकॉर्ड होगा.
+ There are no comments
Add yours