किच्छा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा: पुलभट्टा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक सवार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरौली कला, वार्ड नंबर 19 निवासी 38 वर्षीय अजीत सिंह चौधरी पुत्र उमराव सिंह अपनी बाइक से किच्छा से घर की तरफ जा रहा था।

बताया जा रहा है कि घर से कुछ दूरी पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर अजीत सिंह  की बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। घटना में बाइक चला रहा अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में गंभीर रूप से घायल अजीत सिंह की कुछ देर बाद मौके परी मौत हो गई। सड़क के बीच हुई दुर्घटना के चलते मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और बाइक को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलभट्टा थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अजीत सिंह को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस टीम को यातायात सुचारु करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

सरकारी अस्पताल में   चिकित्सकों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अजीत की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और सरकारी अस्पताल में अजीत के परिजन रोते बिलखते  नजर आए। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: तीन मंजिला फर्नीचर शोरूम में आग लगने से, करीब सवा करोड़ रुपये का माल जलकर राख

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours