
खबर रफ़्तार, देहरादून : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई, जिसके नीचे एक बाइक सवार के दबने की सूचना है। हादसे के चलते यहां आवाजाही रोक दी गई है। बुधवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours