ख़बर रफ़्तार: पटना: रोहिणी आचार्या के पार्टी और परिवार को छोड़ने के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। इतना ही नहींउनपर चप्पल से मारने और तेजस्वी यादव का नाम लेने के बाद राजद परिवार की खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में चिराग पासवान का बयान सामने आया है।
राजद नेता रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा क्योंकि मैं समझ सकता हूँ कि जब कोई परिवार ऐसी मुश्किल परिस्थिति से गुज़रता है तो उसकी मानसिक स्थिति क्या होती है। मैं भी इससे गुज़रा हूँ। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद भले ही रहे हों, लेकिन मैंने लालू जी के परिवार को हमेशा अपना माना है। चाहे तेजस्वी हों, तेज हों, मीसा हों या रोहिणी, मैंने उन्हें अपना भाई-बहन माना है। इसलिए मैं प्रार्थना करता हूँ कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए। अगर परिवार में एकता है, तो व्यक्ति बाहर की मुश्किल परिस्थितियों से लड़ सकता है… परिवार ज़रूर मुश्किल हालात से गुज़र रहा होगा।”

+ There are no comments
Add yours