ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कर वसूली में बड़ा आर्थिक सुधार किया हैं। कर राजस्व में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 2024 में दिल्ली सरकार को बड़ा मुनाफा हुआ है। इसके साथ रेवेन्यू कलेक्शन में 13 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई हैं।
बात दें कि वित्त विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों के अनुसार दिल्ली सरकार ने 2023-24 में जीएसटी, वैट उत्पाद शुल्क और मोटर रजिस्ट्रेशन शुल्क से 53,680 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि दिल्ली सरकार द्वारा पेश पिछले साल के अनुमानित मार्च बजट 53,565 करोड़ रुपये से अधिक 100 करोड़ की बढ़त हुई है।
+ There are no comments
Add yours