नई दिल्ली। अमेरिकी रक्षा सूत्रों ने बड़ा दावा किया है कि कल सुबह साढ़े पांच बजे रूस अपने सैनिकों के साथ यूक्रेन पर हमला करेगा। अमेरिका का ये भी दावा है कि तड़के तीन बजे रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस हमले की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुस बुधवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 3 बजे कई मोर्चों पर यूक्रेन पर आक्रमण शुरु कर देगा। द मिरर का कहना है कि रुसी सैनिकों के साथ युद्ध टैंक सीमा पार करने से पहले कीव के सैन्य और सरकारी कमांड और नियंत्रण केंद्रों पर हवाई हमला करेगा। अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक, रुस की पहली कोशिश राजधानी कीव को अपने कब्जे में लेने की होगी।
एक वरिष्ठ अमेरिकी सूत्र ने द मिरर को बताया कि अपने सैन्य बलों का उपयोग करके रुस यूक्रेन के दक्षिणी तट पर एक साथ भी हमला कर सकता है। उन्होंने एक पंक्ति के साथ चेतावनी दी- बुधवार तड़के तीन बजे। गौरतलब है कि यूक्रेन की पूर्वी सीमा के पास रुस के पास 126,000 से अधिक सैनिक हैं और उत्तर में बेलारुस में 80,000 सैनिक हैं।
अमेरिकी रक्षा सूत्र का बड़ा दावा: कल सुबह साढ़े पांच बजे यूक्रेन पर हमला करेगा रुस

+ There are no comments
Add yours